पटना: हुए कहा कि जिस हिसाब से बिहार में मामले बढ़ रहे हैं, उससे इस बात की प्रबल संभावना है की बिहार कोरोना का ‘नेशनल हॉटस्पॉट’ ही नहीं बल्कि ‘ग्लोबल हॉटस्पॉट’ बनने की ओर अग्रसर है। तेजस्वी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से तीन ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पिछले एक हफ्ते में कम जांच के बावजूद प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहें हैं। 11-17 जुलाई के आंकड़ों को देखें तो केस पॉजिटिविटी रेट 13 प्रतिशत है जो की देश में सबसे ज्यादा है। यह इस बात का इशारा करता है की संक्रमण के फैलाव के अनुपात में बिहार में जांच कहीं भी नहीं है।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “बिहार में जांच सबसे कम और केस पॉजिटिविटी रेट देश में सबसे ज्यादा है। आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बिहार के समकक्ष राज्य 30-40 हजार जांच प्रतिदिन कर रहे हैं वहीं बिहार बमुश्किल पिछले 3 दिन से 10 हजार जांच कर पा रहा है। विगत 4 महीनों में बिहार में प्रतिदिन 4,159 औसत जांच हुआ है।”
राजद नेता तेजस्वी ने आगे कहा, “जिस हिसाब से बिहार में केस बढ़ रहे हैं अगर प्रतिदिन 30-35 हजार जांच हो तो रोज 4-5 हजार नए मरीज मिलेंगे और संक्रमण में बिहार देश में सबसे ऊपर आ जाएगा। इस बात की प्रबल संभावना है की बिहार कोरोना का नेशनल हॉटस्पॉट ही नहीं बल्कि ग्लोबल हॉटस्पॉट बनने की ओर अग्रसर है। कितना छुपाओगे?”
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल