नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की बिहार में कोरोना और बाढ़ के चलते दोहरी मार पड़ी है। इसलिए बिहार कि जनता की भलाई के लिए केंद्र सरकार को विशेष आर्थिक पैकेज देना चाहिए। बिहार में कोरोना वायरस और बाढ़ के चलते हाल बेहाल है। राज्य कोरोना वायरस के साथ बाढ़ की दोहरी मार झेल रहा है। राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पांच दिन में राज्य में कोरोना के नए मामले दोगुने हो गए हैं।
राज्य में पांच हजार मरीज बढ़ गए हैं। बाढ़ और कोरोना के चलते राज्य में हाहाकार मचा हुआ है। राज्य सरकार तो पूरी तरह से बेबस हो गई है। इसलिए ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट मांग करती है।की बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए। आसिफ ने कहा कि।कोरोना के मामलों को बढ़ता देख राज्य में फिर से 15 दिन के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 जुलाई को राज्य में कोरोना के 631 नए मामले सामने आए थे, वहीं, 12 जुलाई को 798 मामले, 13 जुलाई को 1269 मामले ,14 जुलाई को 1317 मामले और 15 जुलाई को नए केस के आंकड़े बढ़कर 1325 हो गए। 12 जुलाई को संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14575 था, 13 जुलाई को 15373, 14 जुलाई को 17959 और 15 जुलाई को यह 19284 हो गया। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के सामने बिहार की नीतीश सरकार भी लाचार नजर आ रही है।
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव