पटना: बिहार में पाक रमजान महीने के बाद शनिवार को ईद की धूम देखी जा रही है। राज्य की सभी मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंच रहे हैं।
पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर ईद के मौके पर नमाज अदा की और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर बच्चों में खासा उल्लास देखने को मिला। बच्चों ने भी अपने हमउम्र साथियों के गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ईद के मौके पर गांधी मैदान पहुंचे और बिहार और देश के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने लोगों से देशभर में शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की।
नीतीश ने रमजान के पाक महीने को तपस्या बताते हुए कहा कि इस पाक महीने के बाद ईद सभी के लिए खुशियां लेकर आए।
राज्य के अन्य जिलों में ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पटना के विभिन्न मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ी गई और लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। राज्य के मधेपुरा, गया, भागलपुर, बगहा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा समेत पूरे राज्य में लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।
ईद को लेकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल