बांका। बिहार में बांका जिले के चांदन (चानन) स्थित भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) की शाखा से अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को करीब 39 लाख रुपये लूट लिए और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, बैंक खुलने के तत्काल बाद मोटरसाइकिल पर सवार पांच-छह अपराधी बैंक में घुस गए और हथियारों के बल पर बैंक के सुरक्षा गार्ड और बैंककर्मियों को अपने कब्जे में कर लिया।
इसके बाद लुटेरे बैंक के लॉकर की चाबी छीनकर 39 लाख रुपये लूटकर मोटरसाइकिल से ही जंगल की ओर फरार हो गए। लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर बैंक अधिकारियों से पूछताछ की।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जिले से बाहर निकलने वाले सभी मागरें पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है तथा लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल