बांका। बिहार में बांका जिले के चांदन (चानन) स्थित भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) की शाखा से अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को करीब 39 लाख रुपये लूट लिए और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, बैंक खुलने के तत्काल बाद मोटरसाइकिल पर सवार पांच-छह अपराधी बैंक में घुस गए और हथियारों के बल पर बैंक के सुरक्षा गार्ड और बैंककर्मियों को अपने कब्जे में कर लिया।
इसके बाद लुटेरे बैंक के लॉकर की चाबी छीनकर 39 लाख रुपये लूटकर मोटरसाइकिल से ही जंगल की ओर फरार हो गए। लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर बैंक अधिकारियों से पूछताछ की।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जिले से बाहर निकलने वाले सभी मागरें पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है तथा लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल