पटना| बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा इस वर्ष भी आयोजित 12वीं (इंटर) के टॉपर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कला संकाय (संगीत) में राज्य में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले गणेश कुमार ने कुल 82 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, लेकिन अफसोस की बात यह है कि इस टॉपर को सुर और ताल की जानकारी नहीं है।
इस वर्ष आयोजित 12वीं परीक्षा में टॉपर रहे गणेश संगीत विषय चुना, जिसमें उसने (प्रायोगिक) प्रैक्टिकल परीक्षा के 70 में से 65 अंक हासिल किए। इसके बाद गुरुवार को जब मीडिया वालों ने इनसे संगीत विषय को लेकर जानकारी ली, तब वह संगीत विषय की प्रारंभिक जानकारी भी नहीं बता सके।
गणेश को संगीत के सुर और ताल तथा मुखड़े तक की जानकारी नहीं है। ऐसे में एकबार फिर टॉपर्स को लेकर सवाल उठने लगे। गणेश कुमार झारखंड के गिरीडीह का रहने वाला है, लेकिन इंटर की पढ़ाई करने के लिए इन्होंने बिहार के समस्तीपुर के रामनंदन सिंह जगदीश नारायण कॉलेज को चुना।
मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने अब पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि नीतीश सरकार में राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। 12वीं की परीक्षा में एकबार फिर हकीकत सामने आ गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी इंटर में टॉपर्स घोटाला का मामला सामने आया था। इसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच कराई थी। इस मामले में संलिप्तता के आरोप में तत्कालीन बीएसईबी अध्यक्ष और सचिव को गिरफ्तार किया गया था।
सरकार का दावा है कि इस साल परीक्षा प्रक्रिया में काफी कठोरता बरती गई है। इस वर्ष बिहार में करीब 64 प्रतिशत छात्र परीक्षा में असफल हुए हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
केंद्रीय कर्मचारी अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर जैसी ट्रेनों में भी कर पाएंगे एलटीसी का इस्तेमाल
मप्र की शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में आए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव