✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Mumbai: Singer Kailash Kher during the song launch Vote Do from film Blue Mountains in Mumbai on March 29, 2017. (Photo: IANS)

बीबर के लिए सोनाक्षी का गाना ठीक नहीं : कैलाश खेर

 

सुगंधा रावल,

नई दिल्ली| पद्मश्री पुरस्कार विजेता गायक व संगीतकार कैलाश खेर का कहना है कि जस्टिन बीबर का भारत में पहला संगीत कार्यक्रम होने जा रहा है और इसमें देश के किसी प्रसिद्ध गायक या गायिका के बजाय अभिनेत्री सोनाक्षी को प्रस्तुति के लिए चुना जाना अच्छा संकेत नहीं है, इसका अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश जाएगा।

गायक ने कहा कि समारोह प्रबंधकों और भारतीय मनोरंजन जगत के निर्माताओं द्वारा बॉलीवुड के किसी जानेमाने चेहरे को लिया जाना एक चलन सा बन गया है।

कैलाश ने कहा, “मैंने कहीं पढ़ा कि कनाडा के गायक जस्टिन बीबर भारत आ रहे हैं और अभिनेत्री सोनाक्षी उनके संगीत समारोह में गाएंगी। खबर अच्छी थी, लेकिन बहुत ओछी। यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा संदेश नहीं देती है।

कैलाश ने आईएएनएस से फोन पर कहा, “वे लोग विदेशी धरती से हैं और सोचेंगे कि सोनाक्षी भारत में बड़ी गायिका होंगी। और तब वह (सोनाक्षी) कनाडा से गाने के प्रस्तावों को प्राप्त करेंगी और शायद सोनाक्षी उन पर यह कहकर हंसेंगी कि मैं तो गायिका नहीं, बल्कि अभिनेत्री हूं।”

सोनाक्षी ने पहली बार 2015 में ‘इश्कहोलिक’ के लिए गाया था और गायन के रियलटी शो ‘इंडियन आइडल जूनियर’ में जज भी रहीं।

अभिनेत्री सोनाक्षी 10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित समारोह की शुरुआत में अपनी प्रस्तुति देंगी।

कैलाश का कहना है कि बड़े विदेशी गायक समझेंगे कि भारत में लोग गायक-गायिकाओं के बजाय अभिनेता या अभिनेत्री को ज्यादा महत्व देते हैं।

उन्होंने कहा, “आयोजनकर्ता लाइव प्रोग्राम करते समय भीड़ की संवेदनशीलता के बारे में नहीं सोचते और एक लोकप्रिय चेहरे के पास चले जाते हैं। और कलाकार भी आते हैं और कहते हैं यहां आकर अच्छा लगा।”

मेरठ से ताल्लुक रखने वाले कैलाश मुंबई जैसे शहर में कई सालों के संघर्ष के बाद विज्ञापन जिंगल करके ‘अल्लाह के बंदे’ गाने से चर्चित हुए।

पंचम सुर में गाने वाले कैलाश खेर ने ‘या रब्बा’, ‘चक दे फट्टे’ और ‘तेरे नाल इश्क’ जैसे गाने बनाए और ‘तेरी दीवानी’, ‘सैयां’ और ‘चांदन मैं’ जैसे लोकप्रिय अलबम दिए हैं। उन्होंने अभी हाल की फिल्मों ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ , ‘सरकार 3’ और ‘बैंक चोर’ में संगीत दिया है।

–आईएएनएस

About Author