दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बुराड़ी वार्ड संख्या-07 के नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक एडवोकेट हरीश गोला के नेतृत्व में बुराड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुराड़ी के प्रमुख कांग्रेसजनों की मीटिंग ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश चंद त्यागी की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का आयोजन एवं संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने किया। इस मीटिंग में संगठन पुनर्गठन संबंधी अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा में सभी माननीय सदस्यों ने पार्टी को मजबूत करने के लिए किस प्रकार कार्य किया जाए इस विषय पर अपने अपने विचार रखे। अत्यंत सकारात्मक वातावरण में हुई इस मीटिंग में सभी ने वर्तमान परिस्थितियों व चुनौतियों से दृढ़ता के साथ लड़ने का तथा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। बुराड़ी वार्ड के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए एडवोकेट हरीश गोला ने महत्वपूर्ण विषयों मुख्यतः बुराड़ी वार्ड के कांग्रेस संगठन का पुनर्गठन, आगामी निगम पार्षद चुनाव 2022 के प्रत्याशी हेतु सुझाव, वार्ड के समस्त पोलिंग बूथ प्रबंधन हेतु चेयरमैन का गठन, सोशल मीडिया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बनाना, संगठन में महिला प्रतिनिधियो की भागीदारी पर विचार-विमर्श करने का आग्रह मीटिंग में उपस्थित कांग्रसजनो से किया।
मीटिंग में वरिष्ठ कांग्रेसी राम किशन राणा जी ने सर्वसम्मति से उपरोक्त विषयों पर फैसला लिया जाए । राममूर्ति त्यागी जी ने इस संबंध में कहा कि हमें अपनी व्यक्तिगत मतभेदों को छोड़कर पार्टी के संगठन को मजबूत करना चाहिए। करावल नगर जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे श्री नितिन त्यागी जी ने कहा की समय रहते पार्टी को निगम पार्षद प्रत्याशी घोषित कर दिए जाने चाहिए जिससे चुनाव प्रचार प्रसार का पर्याप्त समय भी हमें मिल सके। बुराड़ी गांव से श्याम करण भारद्वाज जी ने कहा कि वह पिछले 30 वर्षों से पार्टी कार्य करने का तजुर्बा है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उस पर हमें सब मिलकर कार्य करना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेसी श्री कालीचरण पवार एवं प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट अनुज त्यागी जी ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। देवेंद्र मिश्रा श्रीमती मीना रावत एवं अधिवक्ता दीपक कांडपाल जी कहा की बुराड़ी क्षेत्र का विकास कांग्रेस के समय में हुआ है और आज दिल्ली में आप पार्टी और बीजेपी के लोग इसका श्रेय लेने में लगे हैं उन्होंने उत्तराखंड एवं महिलाओं की भागीदारी संगठन में सुनिश्चित करने की मांग करी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आदेश भारद्वाज प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस हाईकमान द्वारा पर्यवेक्षक भेज कर सर्वे कराने के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करी।
बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू और कांग्रेस के साझा उम्मीदवार संगठन में अनुशासन पर बल देते हुए कहा कि हमें कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्धता रखने वाले सच्चे और पक्के कांग्रेस जनों को आगे लाया जाना चाहिए उन्होंने कहा दिल्ली हो केंद्र की सरकार जनता को भ्रमित कर सुविधाएं देने में असफल रही है। कोविड-19 के कारण भी संगठन के कार्यों में कमी आई है। आपसी ग्रुपबाजी भी संगठन की कमजोरी का कारण है। बुराड़ी विधानसभा के अध्यक्ष श्रीमती बीना भट्ट ने कहा की पूरी विधानसभा में उत्तराखंड समाज बड़ी संख्या में है उन्हें भी संगठन में जोड़ा जाना चाहिए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रविंद्र त्यागी जी ने कहा कि मैं अध्यक्ष काफी लंबे समय से ब्लॉक अध्यक्ष हूं अगर कोई नया साथी आता है तो मैं उन्हें पूर्ण सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा की पार्टी के वफादार को ही पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए।
मीटिंग में पर्यवेक्षक एडवोकेट हरीश गोला ने कहा की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार जी ने इस प्रक्रिया से पूरी दिल्ली में संगठन मजबूत करने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है और हमें उन्हें सहयोग करते हुए अपने अपने क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को मजबूत करना चाहिए उन्होंने कहा उपरोक्त पांचो विषयों पर रिपोर्ट तैयार करके हम अच्छे प्रत्याशी और पदाधिकारी बना पाएंगे ।अपने अध्यक्षीय भाषण में वरिष्ठ कांग्रेसी सतीश चंद त्यागी जी ने कहा सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाया जाना चाहिए और ब्लॉक स्तर पर युवाओं को जोड़ने के लिए एनएसयूआई युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस का गठन भी नए सिरे से करना चाहिए प्रत्येक वार्ड पर और विधानसभा स्तर पर लीगल एवं मानवाधिकार विभाग को भी बनाया जाना चाहिए जिससे संगठन को मजबूती और लोगों को सुविधा हो सके। वार्ड स्तर और विधानसभा स्तर के बीच में सामंजस्य स्थापित करने हेतु इंचार्ज भी बनाए जाने चाहिए और पूरे विधानसभा में महिलाओं की साझेदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
और भी हैं
गणतंत्र दिवस के मौके पर डीसीपी शाहदरा ने लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम आतिशी ने कहा, ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्लीवालों को पहुंचाई बड़ी राहत
संदीप दीक्षित की केजरीवाल को चुनौती, बोले, ‘मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी सबूत पेश करके तो दिखाएं’