बुलंदशहर| बुलंदशहर पुलिस तबलीगियों का सुराग देने वाले को 10 हजार रुपये नकद इनामी राशि देगी। इससे पहले यूपी के ही आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह तबलीगियों का सुराग देने वाले को 5 हजार का नकद इनाम देने की घोषणा कर चुके हैं। इसी के साथ यूपी में तबलीगियों की सुरागसी करने वालों को इनाम देने की घोषणा करने वाला बुलंदशहर, आजमगढ़ के बाद दूसरा जिला बन गया है। दो दिन पहले ही बुलंदशहर के एसएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने इसकी घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक, “इलाके में तबलीगियों के छिपे होने की सूचना कोई भी शख्स पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव के 9454401023 मोबाइल पर 24 घंटे में कभी भी दे सकता है। सूचना देने वाले की पहचान नहीं खोली जायेगी।”
इसके अलावा सूचनाओं के लिए पुलिस अधीक्षक (देहात) हरेंद्र कुमार का नंबर 9454401024 भी हर वक्त मौजूद रहेगा। एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह के मुताबिक, इस आदेश से जिले के सभी थाना प्रभारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन