नई दिल्ली| बेंगलुरू, पुणे, दिल्ली, एर्नाकुलम और नागपुर देश के उन शीर्ष 10 शहरों में शामिल हैं, जहां फिलहाल 24.44 प्रतिशत सक्रिय कोरोना मामले हैं।
इन शहरों में 9.49 प्रतिशत सक्रिय मामलों के साथ बेंगलुरू शीर्ष पर है, वहीं इसके बाद पुणे (2.63 प्रतिशत), दिल्ली (2.29 प्रतिशत), एनार्कुलम (1.79 प्रतिशत), नागपुर (1.52 प्रतिशत), अहमदाबाद (1.47 प्रतिशत), त्रिशूर (1.38 प्रतिशत), जयपुर (1.32 प्रतिशत), कोझीकोड (1.28 प्रतिशत) और मुंबई (1.27 प्रतिशत) का नंबर आता है।
भारत में कुल सक्रिय कोरोना मामले वर्तमान में 37,15,221 दर्ज किए गए हैं। यह देश के अभी तक के कुल पॉजिटिव मामलों का 16.16 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 13 राज्य भारत के कुल सक्रिय मामलों में से 82.68 प्रतिशत के लिए संचयी रूप से जिम्मेदार हैं।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 5,93,150 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद कर्नाटक (5,71,026), केरल (4,20,076), उत्तर प्रदेश (2,25,271), राजस्थान (2,03,017), आंध्र प्रदेश (1,89,367), तमिलनाडु (1,52,389), गुजरात (1,36,158), पश्चिम बंगाल (1,26,663), छत्तीसगढ़ (1,25,104), हरियाणा (1,13,232), मध्य प्रदेश 1,11,223), और बिहार (1,05,104) सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं।
इस बीच पिछले दो महीने (61 दिन) के बाद पहली बार पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। यह संख्या 30,016 मामलों की गिरावट एक अच्छा संकेत है।
भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 2,29,92,517 तक पहुंच चुकी है और संक्रमण की वजह से अभी तक 2,49,992 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन
भारत बातचीत के जरिए जटिल अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने का समर्थक : राजनाथ सिंह