संजीव शर्मा
नयी दिल्ली| बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने बुधवार को भूल से यह खुलासा कर दिया कि रूस यूक्रेन के बाद मोलडोवा पर हमला करने की योजना बना रहा है। ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी लुकाशेंको ने युद्ध की योजना पर सुरक्षा अधिकारियों के साथ जारी चर्चा के दौरान एक मानचित्र सामने रखा था।
इस मानचित्र में यूक्रेन में रूस की सेना की प्रस्तावित युद्ध योजना को दिखाया गया था। इसमें रूस की सेना के हमले की योजना की जानकारी है, जिनमें से कुछ योजनाओं पर अमल किया जा चुका है।
उत्तर से कीव पर हमला, क्रीमिया की ओर से खेरसोन पर हमला आदि इसी योजना का हिस्सा थे।
इस मानचित्र में लेकिन साथ ही कई अन्य हमले की योजना भी दर्शायी गयी है जैसे ओडेसा से मोलडोवा पर हमला, जिससे यह संकेत मिलता है कि रूस की सेना की योजना यूक्रेन के पडेसी देश मोलडोवा पर भी हमला करने की है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव