✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

बेहतर समाज के लिए घरेलू हिंसा का  करें विरोध:- कंवलजीत अरोड़ा न्यायाधीश एवं सदस्य सचिव पटियाला हाउस कोर्ट

उत्तर-पश्चिम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय उच्चतम बालिका विद्यालय बी सी ब्लॉक सुल्तानपुरी में “महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा”पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें इस विषय पर पैदल जागरूकता रैली , नुक्कड़ नाटक, एनिमेशन वीडियो “न्याय सब के लिए” लांच की गई
। इस रैली को पटियाला हाउस के न्यायाधीश एवं सदस्य  सचिव कंवलजीत अरोड़ा ,  न्यायाधीश एवं   विशेष सचिव डालसा गौतम मेनन ,  ,    पटियाला हाउस की न्यायाधीश एवं अतिरिक्त सचिव नम्रता अग्रवाल ,  द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में क्षेत्र की महिलाएं व बच्चे स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में इस सामाजिक बुराई को उजागर करने और मुफ्त कानूनी सहायता सेवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए नुक्कड़ नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसके माध्यम से घरेलू हिंसा की सामाजिक बुराइयों पर प्रकाश डाला गया और महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में भी इसके माध्यम से बताया गया


इस अवसर पर बोलते हुए न्यायाधीश एवं जिला सचिव कंवलजीत अरोड़ा ने कहां कि जहां एक ओर हम 21वीं सदी की ओर जा रहे हैं महिलाएं खेल कूद, वैज्ञानिक ,पायलट, न्यायपालिका,सेना में भी अपनी अहम भूमिका निभाकर देश का नाम रोशन कर रही है वहीं आज भी महिलाएं घरेलू हिंसा के शिकार हो रही हैं जिससे मन बड़ा दुखी होता है सभ्य समाज के निर्माण के लिए घरेलू हिंसा को जड़ से मिटाने के लिए महिलाओं को एकजुटता दिखानी होगी
अभिषेक कुमार न्यायाधीश एवं सचिव डालसा उत्तर पश्चिम जिला ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम महिलाओं को ज्यादा ज्यादा जागरूक कर इस सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने के  लिए प्रयासरत है इसके लिए हमने डीएलएसए के कामकाज और मुफ्त कानूनी सहायता सेवाओं का लाभ उठाने वाले लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एनिमेशन वीडियो “न्याय सब के लिए” भी इस अवसर पर लांच किया इसके माध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाएगा इसमें  स्वयंसेवी  संस्थाओं का भी सहयोग लेंगे इस अवसर पर डीएवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राधा भारद्वाज , उप निदेशक जोन- 12 शिक्षा विभाग से तपेश्वर जुगलान,प्रधानाचार्य सुनीता दिक्षित, साईं सेवा समिति के संस्थापक प्रवीण कुमार ,तुलसा देवी मेमोरियल सोसायटी के सचिव दिनेश जुगलान उपस्थित थे

About Author