कुछ फिल्मे ऐसी छाप छोड़ देती है कि जिनको दिल से निकाला ही नहीं जा सकता है। ऐसी ही कुछ यादगार फिल्में में एक बॉर्डर भी है। ये फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। तो आज हम आपको बॉर्डर फिल्म से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे, जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो।
सलमान खान पहली पसंद
दरअसल फिल्म में अक्षय खन्ना (लेफ्टिनेंट धर्मवीर) के किरदार के लिए सलमान खान पहली पसंद थी, सलमान को फिल्म करने के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने काम करने से इंकार कर दिया था।
सलमान खान फिल्म के लिए रेडी नहीं हुए
जेपी दत्ता के मुताबिक सलमान खान फिल्म के लिए रेडी नहीं हुए तो अक्षय कुमार से बात की, हांलाकि उन्होंने भी काम करने से मना कर दिया था। फिर अजय देवगन को अप्रोच किया गया। लेकिन अजय ने मल्टीस्टारर मूवी में काम करने से मना कर दिया। आखिरी में अक्षय खन्ना को ही रोल के लिए फाइनल किया गया
जेपी दत्ता: फिल्म बनाने की इंस्पिरेशन भाई से मिली
जेपी दत्ता ने ये भी बताया की फिल्म बनाने की इंस्पिरेशन उनके भाई से उनको मिली थी,जो की इंडियन एयर फार्स मे फ्लाइट लेफ्टिनेंट थे। दरअसल 1971 में युद्ध के दौरान मेरे भाई दीपक ने लीड किया था।फिल्म में विंग कमांडर एंडी बाजवा का रोल प्ले करने वाले जैकी श्रॉफ ने द्ता के भाई दिपक की ड्रेस पहनी थी।
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’