मुंबई: वर्ष 1964 की बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘वो कौन थी’ का रीमेक बनाने की तैयारी हो रही है। फिल्म के आधिकारिक रूप से निर्माण के लिए अधिकार क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने खरीद लिए हैं।
क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर इसका रीमेक बनाने जा रहे हैं, मनोज कुमार को समर्पित होगा।
मदन मोहन के संगीत से सजी इस फिल्म के गीत- ‘नैना बरसे रिमझिम’ और ‘लग जा गले से’ लोकप्रिय हैं। इन दोनों गानों को लता मंगेशकर ने गाया था।
प्रेरणा ने कहा, “हमने रीमेक के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं, हम गीत के बारे में सोच रहे हैं। ये दोनों गीत ‘वो कौन थी’ की रीढ़ है। फिल्म के इन दोनों गीतों के बिना कल्पना नहीं की जा सकती है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी