एस.पी.चोपड़ा, नई दिल्ली: एशिया के सबसे बड़ी बॉलीवुड म्यूजिक फेस्टिवल के रूप में जाने जाने वाले गाना बॉलीवुड म्यूजिकप्रोजेक्ट की शुरूआत शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुई।
इवेंट कैपिटल (लक्ष्या मीडिया ग्रुप की कंपनी) और टीएम टैलेंटमैनेजमेंट द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय संगीतसमारोह में पहले दिन दिल्लीवासियों को जमकरथिरकते देखा गया।
पहले दिन की शुरूआत से अंत तक प्रसिद्धगायकों और बैंडों के शानदार प्रदर्शन के नामरहा। इन कलाकारों में फरहान लाइव, सचिन-जिगर, असीस कौर-मेघना मिश्रा, बॉलीयूथ -दिव्य कुमार, मोहम्मद इरफान एवम् शिफलीअलवरेस, हरीश मोयाल, शशी सुमन, शुचिस्मितादास का ए.आर. रहमान को समर्पित शानदारप्रस्तुति, यूफोरिया, गुरू रंधावा, रफ्तार और आशीष छाबरा आदि प्रमुख थे।
असीस कौर और मेघना मिश्रा ने ऐन्ना सोना,अंबरसरिया, दिल दियां गल्लां, नशे सी और लीनऑन जैसे विभिन्न गीत प्रस्तुत किया। बॉलीयूथके अंतर्गत दिव्य कुमार, मोहम्मद इरफान औरशेफाली अलवारेस ने मैशअप गीत मोहब्बतबुरी बीमारी, फितूर, परेशान, शेप ऑफ यू, नशेसी चढ़ गयी और रेट्रो मेडली बाबूजी धीरेचलना, मेरा नाम चुन चुन चू और आजकल तेरेमी पायरे के चरचे आदि प्रस्तुत करते हुए उत्साहऔर सर्द माहौल में गर्मी ला दी।
यूफोरिया के मायनी, धूम पिचुक धूम, गुरू रंधावा के पंजाबी गीतों हाई रेटेड गबरू, पटोला, लाहौर, रफ्तार के की करिये नचना, मर गये, पैपोन केमोह मोह के धागे, बुलेया, तू जो मिला आदि केउपरान्त फरहान लाइव ने दिल चाहता है, रॉकऑन, हवन करेंगे, जिंदा है तो प्रस्तुत किये साथही फरहान अख्तर की कविताओं व उनकीजबरदस्त एनर्जी, प्रस्तुतिकरण आदि नेदिल्लीवासियों के उत्साह को चरम पर पहुंचाया।
वहीं दूसरी ओर स्टेज 2 पर पैपोन, यूफोरियाबैंड, यासीर, ज्योतिका, शिवंगी, शिव और शारवीजैसे ग्रुव स्वेड, फरहान सबरी, पारस मान वपृथ्वी गांधर्व की रॉक कव्वाली सहित रफ्तार, ज़ेफिर, सिमर कौर के प्रस्तुतिकरण से सरोबोर रही, जिन्होंने दिल्लीवासियों का दिल लूटा।
मौके पर इवेंट कैपिटल के संस्थापक और निदेशक दीपक चौधरी ने कहा, “बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट का पहला दिन प्रसिद्ध संगीत कलाकारों के शानदार प्रदर्शन के नाम रहा।”
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर