मुंबई, 12 मार्च (आईएएनएस)| अभिनेत्री रानी मुखर्जी लोकप्रिय प्रेरक वक्ता ब्रैड कोहेन और उनके छात्रों के लिए अमेरिका में ‘हिचकी’ की स्क्रीनिंग करने की तैयारी कर रही हैं। रानी की आगामी फिल्म ‘हिचकी’ ब्रैड कोहेन के वास्तविक जीवन से प्रेरित है। फिल्म में रानी टौरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक शिक्षका की भूमिका में हैं जो ब्रैड की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है। कोहेन ने अपने तंत्रिका तंत्र के इस विकार पर जीत हासिल की है।
‘हिचकी’ के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, “ब्रैड की कहानी अब बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है और वह यह देखकर उत्साहित हैं कि भारत में उनकी यात्रा पर आधारित फिल्म रिलीज होने जा रही है। रानी ने ब्रैड कोहेन की किताब ‘फ्रंट ऑफ द क्लास : हाउ टौरेट सिंड्रोम मेड मी द टीचर आई नेवर हैड’ पढ़ी थी। रानी ने अपने किरदार को सही प्रकार से निभाने के लिए अच्छी तरह से उनके जीवन की कहानी पर अच्छी तरह शोध किया।”
फिल्म में रानी का नाम नैना माथुर है। यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी ‘हिचकी’ 23 मार्च को रिलीज हो रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी