नई दिल्ली: पटना के एम्स हॉस्पिटल और आई एम जी एस ब्लैक फंगस मरीजों को नहीं मिल पा रहा है ब्लैक फंगस एंटी इंजेक्शन इसका जिम्मेदार कौन ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट
एक बयान जान जारी कर ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद मोहम्मद आसिफ ने कहा के भारत के कई राज्यों में नए लोगों को कोरोना वैक्सीन के कमी के कारण पहला डोज नहीं दिया जा रहा है जिसमें बिहार दिल्ली और असम जैसे कई राज्य शामिल है जिन्होंने पहला डोज ले लिया है दूसरे डोज के लिए को वैक्सीन सेंटर का चक्कर लगा रहे हैं बहुत से लोगों का दूसरे डोज दिए जाने का निर्धारित समय भी बीत गया है दिसंबर 2021 के अंत तक देश के हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन दे देने की घोषणा की गई है क्या ऐसे में लगता है कि 2022 तक भी सभी का टीकाकरण हो जाएगा वैक्सीन की भारी कमी देखी जा रही है
आखिर इसका जिम्मेदार कौन है केवल घोषणाओं पर ही देश चलेगा डॉ आसिफ ने कहा बिहार में डबल इंजन की बिहार सरकार चल रही है परंतु बिहार में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी है 18 से 45 वर्ष के बीच बिहार के अनेक जगहों पर को वैक्सिंग सेंटर हर 2 दिन के बाद 4 दिन के लिए बंद हो जा रहे हैं कारण कि को वैक्सीन सेंटर तक नहीं पहुंच पा रहा है सबसे गंभीर स्थिति ब्लैक फंगस मरीजों की हो रही है पटना के AIMS और IGMS अस्पताल में इलाज करा रहे ब्लैक फंगस मरीजों को एंटी ब्लैक फंगस इंजेक्शन पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं हो रहा है प्रतिदिन इस अस्पताल में भर्ती मरीजों को 500 डोज इंजेक्शन की जरूरत है परंतु 200 से अधिक नहीं मिल पा रहा है और किसी किसी दिन एक भी डोज उपलब्ध नहीं हो रहा है सैकड़ों की तादाद में यहां मरीज भर्ती है यहां के डॉक्टर बताते हैं कि ब्लैक फंगस एंटी इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों के इलाज में भारी दिक्कत हो रही है उनकी जान पर बना हुआ है अगर समय पर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होगा तो स्थिति बिगड़ सकती है इसका जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन नहीं होगा डॉ आसिफ ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह साफ करना चाहिए के कोरोना वैक्सीन हो या एंटी ब्लैक फंगस इंजेक्शन कब तक उपलब्ध हो जाएगा अगर केंद्र सरकार बिहार की डबल इंजन सरकार को जरूरत के अनुसार इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करा रही है तो आपने इसके लिए क्या किया नीतीश जी को इसका जवाब देना चाहिए
नीतीश जी बिहार में विकास का ढिंढोरा पीटना बंद कीजिए ताजा विकास दर में बिहार अन्य राज्यों के मुकाबले ताजा रिपोर्ट में बहुत पीछे चला गया है हमारी पार्टी जानना चाहती है कि कोरोना की तीसरी रहर कि जो चेतावनी दी जा रही है नीतीश जी आपने क्या-क्या तैयारियां की तीसरी रहर में सबसे ज्यादा मासूम बच्चे प्रभावित होंगे यह बार-बार चेतावनी दी जा रही है बच्चों का टीकाकरण कब से होगा पूरे बिहार के अस्पतालों में कितने शिशु वार्ड बनाने की प्रक्रिया पर काम हो रहा है बिहार का विकास किस कारण का जब बच्चे बूढ़े और जवान इलाज के बिना दम तोड़ दें जैसा कि कोरोना की दूसरी लहर मैं देखने को मिला लॉकडाउन लगाने और लॉकडाउन में राहत देने से समस्या का निदान होने वाला नहीं माननीय नीतीश जी आपने पूरे बिहार के लिए 121 कोरोना टीकाकरण जागरूक गाड़ियों को तो निकाल दिया लेकिन पूरे बिहार से मिले समाचार के अनुसार आपका यह मिशन भी ना काम हो रहा है कारण है के वैक्सीन की कमी है जब वैक्सीन उपलब्ध होता है तो लोग लेने के लिए तैयार नहीं इस असफलता का जिम्मेदार आप किसे मानते हैं अपनी सरकार को केंद्र सरकार को या बिहार के जनता को आपने कोरोना ब्लैक फंगस जैसी घातक बीमारी के लिए जागरूक नहीं कराया इसका जिम्मेदार कौन है बिहार और देश की जनता जानना चाहती है
और भी हैं
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1 हजार से अधिक नये मामले दर्ज, मरीजों के लिए 25 समर्पित अस्पताल शुरू
भारत में 10,725 नए कोविड मामले, 36 मौतें
फाइजर का कोविड-19 वैक्सीन 5 साल से कम उम्र के बच्चों में 73 फीसदी प्रभावी रहा