वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भविष्य में एक समय ऐसा होगा, जब उनके पास कोई विकल्प नहीं होगा और उन्हें रूसी जांच मामले में शामिल होना पड़ेगा। ट्रंप 2016 राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच मामले को ‘विच हंट’ कहते आए हैं।
ट्रंप ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘एक समय पर मेरे पास कोई विकल्प नहीं होगा और राष्ट्रपति को मिली शक्तियों का इस्तेमाल करना होगा और इस जांच में शामिल होना होगा।”
ट्रंप ने कहा कि यह जांच न्यायोचित नहीं है। वे कांग्रेस के समक्ष दस्तावेज पेश नहीं करना चाहते। वे किससे डर रहे हैं? दस्तावेजों की इतनी कांटा-छांटी क्योंकी जा रही है? इतना असमान न्याय क्यों है?
कई रिपब्लिकन सीनेटर्स ने न्याय विभाग विशेष रूप से उप अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेनस्टेन की आलोचना की है, जिन्होंने कांग्रेस के समक्ष दस्तावेज पेश करने से इनकार कर दिया था।
ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में न्याय में संभावित बाधा पहुंचने की जांच को एक छलावा करार देते हुए कहा कि 2016 में उनके राष्ट्रपति चुनाव प्रचार में लोगों का शामिल होना कुछ गलत नहीं है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ट्रंप के ‘टैरिफ आदेश’ पर मेक्सिको का पलटवार, राष्ट्रपति शिनबाम ने कहा – हम टरकाव नहीं चाहते थे लेकिन…
ट्रंप को कनाडा का जवाब, अमेरिकी आयात पर लगाया 25% टैरिफ, ट्रूडो बोले- हम पीछे नहीं हटेंगे
प्रधानमंत्री मोदी इस महीने जा सकते हैं अमेरिका, यात्रा की तैयारियां जारी