नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में एक सुर से मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग हुई है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार पर घोटाला करने और कोरोना प्रबंधन में फेल होने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने इस्तीफे की मांग की है। भाजपा ने कहा है कि जब जनता को केजरीवाल सरकार से ज्यादा उम्मीद थी, तब सरकार राम भरोसे छोड़कर गायब हो गई। सरकार की इस लापरवाही से हजारों लोगों की जान चली गई और अरविंद केजरीवाल सब ठीक है का राग अलापते रहे। पार्टी कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पारित कर इस आपराधिक कृत्य के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहरातेहुए मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्रियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की बुधवार को एक दिवसीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया। मुख्य सचेतक अजय महावर और प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने इसका अनुमोदन किया। कार्यकारिणी ने एक प्रस्ताव पास कर कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से जनता को दिए राहत की सराहना की गई।
राजनीतिक प्रस्ताव पेश करते हुए रामवीर सिंह विधूड़ी ने कि कोरोना के कारण दिल्लीवालों ने हजारों लोगों को खोया। अपनों को खोने का दर्द इसलिए ज्यादा है, क्योंकि इस मुश्किल दौर में वह कहीं नजर नहीं आई। प्रदूषण के कारण दिल्ली बहुत जहरीली हवा में सांस ले रही है, लेकिन दिल्ली सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची