नई दिल्ली, 27 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में हुई पार्टी के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने के साथ ही हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर लिखा, “भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों से मुलाकात की। हमारी पार्टी सुशासन को आगे बढ़ाने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।”
सूत्रों के मुताबिक, दो दिवसीय बैठक के पहले दिन आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रेजेंटेशन दिये। पीएम मोदी ने बहुत ही संक्षिप्त भाषण दिया। बताया जा रहा है कि वह रविवार को विस्तार से अपनी बात कहेंगे।
सरमा ने बैठक में ‘नौकरी के लिए भर्ती अभियान’ पर अपना प्रेजेंटेशन दिया। वहीं, योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की दो योजनाओं और लक्ष्यों – ‘ग्राम सचिवालय का डिजिटलाइजेशन’ और उत्तर प्रदेश को ‘एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था’ वाला राज्य बनाने को लेकर अपना प्रेजेंटेशन दिया।
भाजपा मुख्यालय में साढ़े तीन घंटे से भी ज्यादा चली बैठक का शुभारंभ पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा पीएम मोदी का स्वागत करने के साथ हुआ। बैठक में मौजूद भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने जनता का विश्वास और जनादेश हासिल कर, केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी, और उनका अभिनंदन किया।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर कामयाब बनाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा हुई। सभी मुख्यमंत्रियों को इन योजनाओं में आवंटित फंड का पूरा इस्तेमाल कर इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। किसी एक राज्य सरकार द्वारा सफलतापूर्वक चलाई जा रही लोकप्रिय योजनाओं को अन्य राज्यों में भी लागू करने पर भी चर्चा हुई।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संबंधित राज्यों में संगठन को मजबूत बनाने और सरकार एवं संगठन में बेहतर तालमेल बनाने पर भी चर्चा हुई।
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा रविवार को पार्टी मुख्यालय में सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके साथ पार्टी के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी.एल. संतोष सहित अन्य कई नेता एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी भी आज बैठक में मौजूद रहे। योगी और सरमा के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बैठक में उपस्थित थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव