मंगलुरु (कर्नाटक)| भारतीय नौसेना के दो और जहाज कोच्चि एवं तबर महत्वपूर्ण चिकित्सा सामग्री के साथ मंगलवार को न्यू मंगलुरु बंदरगाह पहुंचे। एक रक्षा अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोविड राहत अभियान समुद्र सेतु-2 को आगे बढ़ाते हुए यह जहाज जरूरी चिकित्सा सामग्री के साथ बंदरगाह पहुंचे हैं।
अधिकारी ने यहां एक बयान में कहा, ऑपरेशन समुंद्र सेतु-2 के हिस्से के रूप में पांच कंटेनरों एवं 1200 ऑक्सीजन सिलेंडरों में 100 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की कुल खेप वाले दोनों जहाज कुवैत से भारत पहुंच चुके हैं।
इस शिपमेंट को आगे की आवश्यक प्रक्रिया के लिए इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन लिमिटेड के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
यह जहाज 6 मई, 2021 को कुवैत से भारत के लिए रवाना हुए थे।
नवीनतम खेप 30 टन ऑक्सीजन से अलग है, जिन्हें सोमवार को आईएनएस कोलकाता में 2 कंटेनरों में और कुवैत और कतर से 400 सिलेंडरों के साथ बंदरगाह शहर में लाया गया था।
बयान में कहा गया है कि राज्य में गैस की आपूर्ति के लिए इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन को शिपमेंट की जिम्मेदारी दी गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव