नयी दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक ने नए 2,000 रुपये में लगे GPS की अफवाहों को खारिज किया । अफवाह यह थी की नए नोट्स में GPS चिप लगी आएगी जिसकी मदद से अवैध धन के लेन-देन में मदद मिलेगी ।
भारतीय रिजर्व बैंक ने नए 2,000 रुपये में लगे GPS की अफवाहों को खारिज कियाI अफवाह यह थी की नए नोटों में GPS चिप लगी आएगी जिसकी मदद से अवैध धन के लेन-देन में मदद मिलेगी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मंगलवार को घोषणा की कि सरकार 500 रुपये और 1000 रु नोटों की मौजूदा संप्रदायों को समाप्त करने जा रही है तब यह रिपोर्ट आयी की नए नोटों की चिप-सक्षम श्रृंखला आएगी ।
और भी हैं
इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर से सभी देशों को मिलेगा फायदा : एक्सपर्ट्स
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल ने 2025-26 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू किया, 31 मार्च तक प्रवेश खुले
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती