नयी दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक ने नए 2,000 रुपये में लगे GPS की अफवाहों को खारिज किया । अफवाह यह थी की नए नोट्स में GPS चिप लगी आएगी जिसकी मदद से अवैध धन के लेन-देन में मदद मिलेगी ।
भारतीय रिजर्व बैंक ने नए 2,000 रुपये में लगे GPS की अफवाहों को खारिज कियाI अफवाह यह थी की नए नोटों में GPS चिप लगी आएगी जिसकी मदद से अवैध धन के लेन-देन में मदद मिलेगी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मंगलवार को घोषणा की कि सरकार 500 रुपये और 1000 रु नोटों की मौजूदा संप्रदायों को समाप्त करने जा रही है तब यह रिपोर्ट आयी की नए नोटों की चिप-सक्षम श्रृंखला आएगी ।
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’