नयी दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक ने नए 2,000 रुपये में लगे GPS की अफवाहों को खारिज किया । अफवाह यह थी की नए नोट्स में GPS चिप लगी आएगी जिसकी मदद से अवैध धन के लेन-देन में मदद मिलेगी ।
भारतीय रिजर्व बैंक ने नए 2,000 रुपये में लगे GPS की अफवाहों को खारिज कियाI अफवाह यह थी की नए नोटों में GPS चिप लगी आएगी जिसकी मदद से अवैध धन के लेन-देन में मदद मिलेगी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मंगलवार को घोषणा की कि सरकार 500 रुपये और 1000 रु नोटों की मौजूदा संप्रदायों को समाप्त करने जा रही है तब यह रिपोर्ट आयी की नए नोटों की चिप-सक्षम श्रृंखला आएगी ।
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
अदाणी ग्रुप अमेरिका में एनर्जी सिक्योरिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 10 अरब डॉलर करेगा निवेश
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश