इस्लामाबाद: इस्लामाबाद ने सोमवार को कहा कि इस माह भारत के अजमेर में सालाना उर्स जश्न में शामिल होने के इच्छुक 500 से ज्यादा जायरीन को नई दिल्ली ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “19-29 मार्च को अजमेर शरीफ के हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स में शामिल होने वाले 503 पाकिस्तानियों (जायरीन) को भारत द्वारा वीजा जारी नहीं करने पर पाकिस्तान गहरी निराशा जताता है।”
बयान में कहा गया, ” इस सालाना कार्यक्रम में शामिल होने के मौके से पाकिस्तानी तीर्थयात्री महरूम हो गए। इसमें शामिल होना उनके लिए विशेष महत्व रखता है।”
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इससे पहले भारत द्वारा वीजा जारी नहीं करने के कारण जनवरी माह में दिल्ली के सूफी संत हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के सालाना उर्स में 192 पाकिस्तानी जायरीन हिस्सा नहीं ले पाए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल