✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

BJP MP from Amritsar Navjot Singh Sidhu at the Parliament House in New Delhi on August 26, 2013. (Photo::: IANS)

भारत-पाक संबंधों के लिए इमरान की जीत अच्छी : सिद्धू

इस्लामाबाद : राजनेता बन चुके पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को यहां कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके दोस्त इमरान खान के पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच संबंध सुधरेंगे। नीले रंग का सूट और गुलाबी पगड़ी में सिद्धू इस्लामाबाद के ‘ऐवान-ए-सद्र’ में ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित चुनिंदा मेहमानों में शामिल थे।

समारोह से पहले उन्हें पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से गले मिलते हुए भी देखा गया।

राष्ट्रीय चैनल ‘पीटीवी’ से बातचीत में सिद्धू ने इमरान की प्रशंसा की और कहा, “पाकिस्तान में नई सरकार के साथ एक नई सुबह हुई है। यह सरकार इस देश की किस्मत बदल सकती है।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति प्रक्रिया में इमरान की जीत से लाभ होगा।

शुक्रवार को यहां पहुंचे सिद्धू ने कहा, “मैं अपने दोस्त (इमरान) के आमंत्रण पर पाकिस्तान आया हूं। यह बहुत महत्वपूर्ण क्षण है।”

उन्होंने कहा, “खिलाड़ी और कलाकार दूरियां मिटाते हैं.. मैं यहां प्यार का संदेश और पाकिस्तान के लिए दुआएं लेकर आया हूं।”

इमरान खान की अगुआई वाली सरकार का स्वागत करते हुए उन्होंने नारे लगाए, “हिंदुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे।”

–आईएएनएस

About Author