एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। इस वर्ष गाँधी जयंती के अवसर पर ह्यूमन फॉर ह्यूमैनिटी ने महिलाओ के ऊपर हो रहे अत्याचार और उन अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाने की एक नई पहल की है जहा सभी तरफ स्वछता की ओर ध्यान दे रहे है और महिलाओ के ऊपर हो रहे अत्याचार पर किसी का ध्यान ही नहीं है.
ह्यूमन फॉर ह्यूमैनिटी के संस्थापक अनुराग चौहान ने गाँधी जी के कथनो के अनुसार अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए शांति पूर्वक महिलाओ के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाने का फैसला किया है और इस सन्देश को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया है.
ह्यूमन फॉर ह्यूमैनिटी के इस कार्यक्रम को युनीसेफ गुडविल अम्बेसडर नन एनी छोयिंग ड्रोल्मा एवं फेमनिस्ट कार्यकर्ता कमला भसीन जी का पूरा समर्थन मिला साथ ही पेंग्विन इंडिया की एडिटर इन चीफ मिली ऐश्वर्या भी उपस्थित रही.
ह्यूमन फॉर ह्यूमैनिटी के श्री अनुराग चौहान ने आगे कहा की हम पूरी दुनिया को तो नहीं बदल सकते लेकिन शुरुआत तो कर ही सकते है. अनुराग ने 16 वर्ष की आयु से ही समाज सेवा की शुरुआत देहरादून से की और उस छोटी सी उम्र में ही उन्होंने अपने स्तर पर समाज में सुधार लाने की कोशिश की और तब से ही वो हमेशा के लिए सामाजिक कार्यो से जुड़ गए.
ये संगठन 16 देशो से इंटर्न कराता है जो भारत के स्लम क्षेत्रों में विभिन्न मुद्दों कर रहा है जैसे स्वछता, स्मार्ट स्ट्रीट, ईच वन टीच वन, क्लीन इंडिया कैंपेन, प्रमोशन ऑफ़ इंडियन कल्चर ऑफ़ हेरिटेज.
सबसे मत्वपूर्ण बात अहिंसा को ध्यान में रखते हुए जैसा की कार्यक्रम में आयी महिलाओ से बातचीत के दौरान उनोहोने अपने संघर्ष और सफलताओ के बारे में बताया.
इस अवसर पर एनी की विश्व प्रशिद्ध बुक ” सिंगिंग फॉर फ्रीडम ” भारत में पहली बार प्रदर्शित हुई.
ह्यूमन फॉर ह्यूमैनिटी ने एनी छोयिंग को 50 सबसे प्रभावशाली महिला 2017 के साथ पुरुस्कृत किया गया जो की अनुराग चौहान एवं कमला भसीन के द्वारा दिया गया.
और भी हैं
डालमिया उद्योग 3000 करोड़, महान एनर्जन लिमिटेड 2500 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट 3000 करोड़ तथा पतंजलि आयुर्वेद 1000 करोड़ रूपये का करेगा निवेश
इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का राष्ट्रीय जल पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने किया सम्मानित
रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान के साथ मालवाहक विमान भी उड़ेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव