नई दिल्ली| केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार,भारत में हर रोज बढ़ने वाली कोरोना मरीजों की संख्या लगातार वैक्सीनेशन की वजह से घटने लगी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,76,110 नए मामले आए हैं। इस दौरान मरने वालों की संख्या 3,874 तक पहुंच गई है। पिछले चार दिनों में 4,000 से अधिक मौतों को दर्ज करने के बाद, भारत में गुरुवार को कोविड 19 के कारण होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट देखी।
भारत ने बुधवार को 4,529 मौतों के साथ कोविड की मौतों का अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। ये कोविड संक्रमण से अब तक की सबसे अधिक मौतें है।
मंगलवार को, भारत में 2.63 लाख ताजा मामले दर्ज किए गए, जो 21 अप्रैल के बाद सबसे कम है।
ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख के आंकड़े से नीचे आए।
7 मई को, देश ने अपने अब तक के उच्चतम 4,14,188 मामले दर्ज किए थे।
भारत में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 2,57,72,440 है, जिसमें 31,29,878 सक्रिय मामले और अब तक 2,87,122 मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 18,70,09,792 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 11,66,090 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 19 मई तक कोविड 19 के लिए 32,23,56,187 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 20,55,010 नमूनों की जांच बुधवार को की गई, जो अब तक का जांच का सर्वाधिक आंकड़ा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे