मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान को उनकी आने वाली फिल्म ‘भारत’ में बूढ़ा दिखाने के लिए लगभग ढाई घंटे का वक्त लगता था।
सलमान के इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा, “यह एक कठिन काम था और इस प्रक्रिया के लिए बहुत धर्य की जरूरत थी। सलमान को एक बूढ़ा दिखाने के लिए करीब ढाई घंटे का वक्त लगता था। इस लुक के लिए उन्हें 20 अलग-अलग तरह की मूंछें और दाढ़ियों को ट्राय करना पड़ा।”
जफर ने कहा है कि सलमान ने फिल्म में काफी अच्छा काम किया है।
यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें सलमान के अलावा तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार हैं।
‘भारत’ साल 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का आधिकारिक रूपांतरण है। इसे अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया