नई दिल्ली, 20 जनवरी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) ने सोमवार को द्वारका के यशोभूमि में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मोबिलिटी उद्योग में संभावित अनुप्रयोगों के लिए तैयार 43 अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया। इसरो द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए एक स्टॉल पर कैमरा और इमेजिंग सेंसर, तापमान और दबाव सेंसर, जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, शोर दमन प्रणाली, विशेष कोटिंग्स और इंसुलेशन तकनीक सहित उन्नत अंतरिक्ष तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। इन नवाचारों को अपनाकर, इस पहल का उद्देश्य ऑटोमोटिव क्षेत्र में आयातित तकनीकों पर निर्भरता को कम करना, आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के तहत आत्मनिर्भरता और नवाचार को बढ़ावा देना है।
एक्सपो में बोलते हुए इन-स्पेस के निदेशक-तकनीकी निदेशालय डॉ. राजीव ज्योति ने कहा, “इन-स्पेस ऑटोमोटिव उद्योग के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि इसरो द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों को ऑटोमोटिव निर्माताओं द्वारा अपनाए जाने के लिए स्थानांतरित किया जा सके।” “ऑटोमोटिव क्षेत्र के साथ जुड़कर, इसका उद्देश्य इसरो की प्रौद्योगिकियों की क्षमता को प्रदर्शित करना है, जिन्हें ऑटोमोटिव उद्योग की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्थानीय स्तर पर और अधिक संशोधित और विकसित किया जा सकता है।
प्रमुख उद्देश्यों में से एक घरेलू स्तर पर सेंसर जैसे उन्नत घटकों को विकसित और विनिर्माण करके भारत में आत्मनिर्भरता बढ़ाना है।” एजेंसी ने भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों को व्यापक औद्योगिक अनुप्रयोगों में अनुवाद करने के महत्व पर जोर दिया, ऑटोमोटिव उद्योग को सुरक्षा, प्रदर्शन और स्थिरता को बढ़ाने के लिए अंतरिक्ष-ग्रेड प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस गति को सहयोगी पायलट परियोजनाओं के माध्यम से बनाए रखने पर भी जोर दिया गया, जो अनुसंधान और उद्योग अपनाने के बीच की खाई को पाटते हैं। एक्सपो में, इन-स्पेस और ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एसीएमए) ने “ऑटोमोटिव क्षेत्र के लिए इसरो प्रौद्योगिकी” शीर्षक से आहूत एक सत्र की मेजबानी भी की। इस सत्र में, अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (अहमदाबाद), विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (तिरुवनंतपुरम), इसरो जड़त्वीय प्रणाली इकाई (आईआईएसयू त्रिवेंद्रम) और द्रव प्रणोदन प्रणाली केंद्र (तिरुवनंतपुरम) सहित इसरो केंद्रों के विशेषज्ञों ने प्रस्तुत किया कि इन प्रौद्योगिकियों को ऑटोमोटिव अनुप्रयोगों के लिए कैसे अनुकूलित किया जा सकता है।
इन चर्चाओं का उद्देश्य व्यावहारिक कार्यान्वयन के लिए उद्योग के भीतर रणनीतिक संवाद और पायलट परियोजनाओं को आरंभ करना है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का 2025 आधिकारिक तौर पर 19 जनवरी को जनता के लिए खोला गया। इसका आयोजन तीन स्थानों नई दिल्ली में भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जा रहा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
2030 में भारतीय सड़कों पर ईवी की संख्या होगी 2.8 करोड़ के पार : रिपोर्ट
फास्टैग का नया नियम सोमवार से होगा लागू, टोल पर गाड़ियों की लंबी लाइन से मिलेगी राहत
हुंडई मोटर इंडिया ने निर्यात के 25 साल किए पूरे, विदेशों में 37 लाख से ज्यादा कार बेची