✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

भूपिंदर सिंह भल्ला नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के नए अध्यक्ष बने

नई दिल्ली।श्री भूपिंदर सिंह भल्ला, एजीएमयूटी कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा ( आईएएस )अधिकारी ने आज नई दिल्ली नगरपालिका परिषद  के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।

श्री भल्ला ने श्री धर्मेंद्र का स्थान लिया है , जिनका तबादला अरुणाचल प्रदेश में मुख्य सचिव के रूप में किया गया है । श्री भल्ला वर्तमान में दिल्ली सरकार के  के अतिरिक्त मुख्य सचिव ( गृह विभाग )
के पद पर कार्यरत थे।

श्री भूपिंदर सिंह भल्ला ने यहां से पूर्व कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर केंद्र सरकार , राज्य सरकारों , केंद्रशासित क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र , दिल्ली में अपनी सेवाएँ प्रदान की  है।

श्री भल्ला भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय और वित् मंत्रालय में कार्य किया है। इन्होंने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में काउंसलर ( आर्थिक ) के रूप में भी काम किया है।

उन्होंने दमन दीव / दादर नगर हवेली, अंडमान और निकोबार द्वीप और गोवा के कैडर में भी काम किया है।  चंडीगढ़ में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दी है।

श्री भल्ला ने दिल्ली सरकार में प्रमुख सचिव – गृह विभाग के साथ साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के पदों  पर भी कार्य किया है। इनके पास कोविड-19 संबंधित कार्यों के समग्र प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी भी रही हैं। इन्होंने उत्तरी दिल्ली के उपायुक्त (राजस्व) के रूप में भी काम किया है।

श्री भूपिंदर सिंह भल्ला ने वाणिज्य में स्नातक, आईसीडब्ल्यूए तथा अमेरिका के जॉर्जिया विश्वविद्यालय और भारतीय प्रबन्ध संस्थान ( आईआईएम ) -बैंगलोर से एमबीए भी किया है।

About Author