भोपाल| मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल में 17 मई तक विवाह समारोह आयोजित करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह राज्य सरकार द्वारा राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए उपायों में से एक है। जिला प्रशासन ने आम जनता से इस साल मई में इस तरह के आयोजन नहीं करने का आग्रह किया है। भोपाल के जिला मजिस्ट्रेट अविनाश लवानिया ने 17 मई तक जिले में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश जारी किया है और साथ ही शादी के कार्यक्रमों की अनुमति देने पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने कोविड -19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए इस साल मई में पूरे मध्य प्रदेश में विवाह समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
लावनिया ने लोगों से अपील की है कि वे सभी सामाजिक आयोजनों सहित विवाह समारोहों को स्थगित करें और कोविड -19 संक्रमणों के बीच सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करें।
–आईएएनएस
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी