चेन्नई – भारत अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) रॉकेट के जरिए रेडार इमेजिंग उपग्रह आरआईएसएटी 2बीआर1 को मई 2019 के अंत तक अंतरिक्ष में भेजने की योजना बना रहा है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अधिकारियों ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि 22 मई को पीएसएलवी रॉकेट के जरिये आरआईएसएटी 2बीआरआई को छोड़े जाने की संभावना है।
रॉकेट जो आरआईएसएटी 2बीआरआई लेकर जाएगा, को इसरो की नंबरिंग प्रणाली के अनुसार उसे पीएसएलवी-सी46 के रूप में नामित किया गया है और श्रीहरिकोटा में बने देश के पहले रॉकेट पोर्ट लॉन्च पैड से इसका प्रक्षेपण होगा।
आरआईएसएटी 2बीआरआई के लॉन्च के बाद, इसरो एक काटरेग्राफी उपग्रह काटोसैट-3 भेजेगा।
भारत जुलाई या अगस्त में अपने नए रॉकेट स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी) के साथ कुछ और रक्षा उपग्रहों को भी लॉन्च करेगा।
— आईएएनएस
और भी हैं
प्रधानमंत्री मोदी इस महीने जा सकते हैं अमेरिका, यात्रा की तैयारियां जारी
हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट, आत्मनिर्भर भारत अभियान को मिलेगी तेजी : पीएम मोदी
आम बजट : 10 हजार से 12 लाख तक टैक्स स्लैब में बदलाव, मिडिल क्लास को ऐसे मिली थी पहली बार राहत?