जयपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार को उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से कोई विवाद जुड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि इन विवादों की साधारण वजह यह है कि कुछ लोग इसका सहारा लेकर लोकप्रिय होना चाहते हैं।
उन्होंने जोधपुर में कहा, “फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से कोई विवाद जुड़ा नहीं है। ऐसी महिला के लिए विवाद खड़ा करना कितनी बुरी बात है, जिसने देश के लिए अकेले ब्रिटिश शासकों से लड़ाई लड़ी।”
‘मणिकर्णिका’ में झांसी की रानी की भूमिका निभा रहीं कंगना जब शूटिंग के लिए बीकानेर जा रही थीं, तो जोधपुर हवाईअड्डे पर भीड़ जुट गई।
कंगना ने पहली बार अपनी भूमिका के बारे में संवाददाताओं से कहा कि रानी ‘भारत की बेटी’ थी, जिन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उन्होंने कहा, “यह फिल्म निश्चित रूप से लोगों के बीच गर्व की भावना पैदा करेगी।”
अभिनेत्री ने कहा, “फिल्म में कोई प्रेम-प्रसंग नहीं है।”
उन्होंने कहा, “फिल्म सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के पटकथा लेखक ने लिखी है।”
कंगना ने कहा, “वह (लेखक) इस किरदार से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ही मणिकर्णिका रख दिया।”
–आईएएनएस
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़