नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले पर टिप्पणी करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि आर्थिक हालात पहले ही खराब हो चुके हैं, जबकि ‘बदतर होना बाकी है।’
कांग्रेस के ‘जन वेदना सम्मेलन’ के दौरान मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि यह उनका कर्तव्य बनता है कि वह लोगों को बताएं कि मोदी क्या गलतियां कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “नोटबंदी ने देश को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है। बीते दो महीनों में हालात खराब हुए हैं, लेकिन बद्तर हालात आना अभी बाकी है।”
सिंह ने कहा, “अंत की शुरुआत हो चुकी है। मोदी का गलत आंकड़ा दिखाने का दुष्प्रचार नाकाम हो चुका है।”
सिंह ने कहा, “मोदी का यह प्रचार कि देश की आय बीते दो वर्षो में बढ़ी है, नाकाम रहा है। देश की 7.6 फीसदी की वृद्धि दर कुछ महीनों में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में भारी गिरावट की वजह से 7 फीसद पर आ गई है।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव
17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, तैयारियां तेज