मुंबई: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर जिन्होंने अपने तीन दशकों से अधिक समय के करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, उनका कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाना उनके करियर का अब तक सबसे मुश्किल किरदार रहा है।
अनुपम ने मंगलवार को यहां मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान अवॉर्ड्स-2018 के दौरान मीडिया से बात की।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंेने महात्वाकांक्षी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी कर ली है, अनुपम ने कहा, “नहीं, सिर्फ 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी हुई है। मैंने चार महीनों तक मनमोहन सिंह के चरित्र का गहराई से अध्ययन किया है और यह बहुत मुश्किल किरदार है, जिसे मैं निभा रहा हूं। मैं आशा करता हूं कि दर्शक जल्द ही पर्दे पर उनके सफर को देखेंगे।”
पुरस्कार समारोह में अनुपम को भारतीय रंगमंच और सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया।
उन्होंने कहा, “‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का अपना शूटिंग (शेड्यूल) पूरा करने के बाद इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए मैं इंग्लैंड से सीधा यहां आया हूं। इस पुरस्कार को पाकर मैं बहुत सम्मानित और खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस
अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे
ए रियल एनकाउंटर”: सस्पेंस और एक्शन की कहानी, 15 नवंबर को रिलीज़