मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में आम आदमी के तौर पर एंट्री करने वाले नोएडा के मनवीर गुर्जर ने रविवार को शो जीत लिया।
मनवीर ने शो जीतने के बाद आईएएनएस को बताया, “मैंने यह शो जीतने की कल्पना नहीं की थी क्योंकि बहुत सारे सेलेब्रिटी और प्रभावशाली लोग थे। मेरी रणनीति शो में किसी से प्रभावित होने की नहीं रही और मैंने शो में अपनी खुद की छवि बनाई। यह मेरी ईमानदारी की वजह से हो सके और मैंने अपनी वास्तविकता लोगों के सामने पेश की।”
मनवीर को शो जीतने पर ईमान के तौर पर 40 लाख रुपये की धनराशि और ट्राफी दी गई।
बानी जे फर्स्ट रनरअप जबकि लोपामुद्रा राउत सेकंड रनरअप रही जबकि इससे पहले ही शो जीतने के प्रबल दावेदार माने जाने वालों में से एक मनु पंजाबी ने 10 लाख रुपये की धनराशि लेकर शो जीतने का फैसला किया।
(आईएएनएस)
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी