मुंबई| सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म ‘दिल से’ की अपनी सह-कलाकार मनीषा कोईराला की तारीफ करते हुए कहा है कि वह कई मायनों में किसी कल्पना से ज्यादा खूबसूरत हैं। अभिनेता ने लोगों से अभिनेत्री की फिल्म ‘डियर माया’ देखने का भी अनुरोध किया।
शहरुख (51) ने शनिवार को मनीषा को उनकी फिल्म ‘डियर माया’ के लिए शुभकामनाएं दी। फिल्म का निर्देशन सुनैना भटनागर ने किया है।
शाहरुख ने ट्वीट किया, “मेरी दोस्त मनीषा कोईराला की फिल्म ‘डियर माया’ आज रिलीज हो गई। कई मायनों में वह किसी कल्पना से ज्यादा खूबसूरत हैं..कृपया जाकर उनकी फिल्म जरूर देखिए।”
यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई, जो मध्य आयु वर्ग की एक महिला माया देवी की कहानी है, जो सच्चे प्यार की तलाश में अपना घर-बार छोड़ देती है।
शाहरुख फिलहाल आनंद एल.राय की आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसमें वह एक बौने का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे