✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

‘मन की बात’ का राजनीतिकरण नहीं होने दिया : मोदी (PM Narendra Modi)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में 50वीं बार देशवासियों को संबोधित किया। मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, “इस कार्यक्रम में आवाज मेरी होती है लेकिन भावनाएं देशवासियों की होती हैं। रेडियो जन-जन से जुड़ा हुआ है। रेडियो की बहुत बड़ी ताकत है। इसलिए इसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। यही वजह रही कि मैंने लोगों से सीधे संवाद के लिए रेडियो का चयन किया।”

उन्होने कहा, “मन की बात से देश में बड़े पैमाने पर जनांदोलनों को बढ़ावा मिला है। मन की बात ने समाज में सकारात्मकता की भावना बढ़ाई है।

एक श्रोता के इस कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखने के सवाल पर मोदी ने कहा, “जब मैंने मन की बात शुरू की थी, तब मैंने सोच लिया था कि ना इसमें राजनीति हो, न सरकार की वाहवाही हो। ना मोदी हो। मेरे इस संकल्प को निभाने के लिए सबसे बड़ा संबल आप सबसे मिला। मैंने कभी इस मंच का राजनीतिकरण नहीं होने दिया। हर मन की बात से पहले आने वाले पत्रों, ऑनलाइन कमेंट, फोन कॉल में श्रोताओं की ओर से साफ होता है। मोदी आएगा, चला जाएगा लेकिन यह देश अटल रहेगा। हमारी संस्कृति अमर रहेगी।”

–आईएएनएस

About Author