भोपाल: अरब सागर से हवाओं के साथ आ रही ही नमी ने मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल दिया है। राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना है।
राज्य में बुधवार की सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है। आसमान पर बादल छाए और हवाए सुकून देने वाली हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से हवाओं के साथ नमी आ रही है जिसके चलते बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी का दौर जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के बड़े हिस्से में बादल बरसे हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22़ 9, ग्वालियर का 28 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25़ 8 सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 33़ 3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 30़ 4 डिग्री सेल्सियस सेल्सियस, ग्वालियर का 38़ 7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 34़ 1 डिग्री सेल्सियस रहा।
–आईएएनएस
और भी हैं
मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादवमध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों में शराबबंदी की ओर बढ़ रही सरकार : मोहन यादव : मोहन यादव
महाकुंभ 2025 : पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम योगी
महाकुंभ में छाए रबड़ी वाले बाबा, श्रद्धालुओं को फ्री में देते हैं प्रसाद