भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी और उनका बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य में यह तीसरे आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें कोरोना हुआ है। राज्य के साथ राजधानी में भी कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को आई रिपोर्ट में आईएएस अधिकारी और उनके बेटे के नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले भी दो आईएएस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये तीनों अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से संबद्ध हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जिस अधिकारी का नूमना पॉजिटिव आया है। उन्हें हाल ही में स्वास्थ्य विभाग में संलग्न किया गया था। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव और आयुष्मान योजना के सीईओ को कोरोना हो चुका है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन