कोलकाता| लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों बाद, ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लंबे समय से चली आ रही मुफ्त टीकाकरण की मांग की वकालत की। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पत्र में पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए इसे लेकर चिंता व्यक्त की और मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने पत्र में लिखा, कोरोना महामारी के मौजूदा संकट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, मैं आपसे अनुरोध करना चाहती हूं कि तय समय के भीतर पारदर्शी तरीके से सभी लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए।
ममता बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने इसके पहले 24 फरवरी को पत्र लिखकर वैक्सीन खरीदने की बात कही थी, ताकि राज्य सरकार राज्य के सभी नागरिकों को नि:शुल्क वैक्सीन दे सके। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए देश के सभी लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन दी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा, मौजूदा समय में मांग के अनुरूप वैक्सीन की उपलब्धता काफी कम है, इसलिए केंद्र सरकार के 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के फैसले को लागू करना असंभव प्रतीत होता दिखाई दे रहा है। वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति को सुनिश्चित करना सबसे प्रमुख मुद्दा है, जिसका समाधान किया जाना चाहिए।
इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने अपने चुनाव अभियान के दौरान देश में सभी के लिए नि: शुल्क वैक्सीन की वकालत की थी और तृणमूल द्वारा बंगाल में मतदान के बाद, आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी थी।
बनर्जी ने प्रधानमंत्री से राज्य में बढ़ती मांग को देखते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।
–आईएएनएस
और भी हैं
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सीएम रेवंत रेड्डी ने सुरंग हादसे की समीक्षा की, बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
श्रीसैलम सुरंग हादसा : सेना की इंजीनियरिंग टास्क फोर्स ने संभाला मोर्चा, बचाव अभियान शुरू
दिल्ली को दुनिया का नॉलेज हब बनाने का लें संकल्प: धर्मेंद्र प्रधान