नई दिल्ली| लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने गुरुवार को भारत में अपनी प्रमुख लिमोसिन, एस-क्लास की सातवीं जनरेशन को लॉन्च किया। नई लग्जरी कार दो वेरिएंट्स – डीजल एस 400डी 4मैटिक और पेट्रोल एस 450 4मैटिक में लॉन्च की गई है, जिसमें सीबीयू लॉन्च एडिशन की 150 यूनिट्स में से आधे से ज्यादा की बुकिंग फ्लैगशिप के भारत में डेब्यू से पहले ही की जा रही है।
कंपनी के मुताबिक एस 400डी 4मैटिक की कीमत 2.17 करोड़ रुपये और एस 450 4मैटिक की कीमत 2.19 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ मार्टिन श्वेंक ने एक बयान कहा, हम भारत में अपने पोर्टफोलियो के फ्लैगशिप, बिल्कुल नई एस-क्लास को लॉन्च करने के लिए रोमांचित हैं। यह इस बाजार में अद्वितीय ग्राहक विश्वास और वफादारी के साथ बहुप्रतीक्षित लक्जरी कारों में से एक रही है।
उन्होंने कहा, हमारे नए और मौजूदा उत्पादों की मजबूत मांग को देखते हुए, हम अपनी समग्र बाजार रणनीति के साथ एक स्थिर गति बनाए रखने की उम्मीद करते हैं और आने वाले महीनों में मांग में तेजी और धीरे-धीरे सुधार के लिए आशावादी भी हैं।
वर्तमान में भारतीय सड़कों पर 8,000 से अधिक एस-क्लास कारें हैं।
1951 में अपने बाजार में लॉन्च होने के बाद से, दुनिया भर के ग्राहकों को 40 लाख से अधिक एस-क्लास वितरित की गई हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसरो और इन-स्पेस ने उन्नत अंतरिक्ष तकनीक का किया प्रदर्शन
ऑटो एक्सपो 2025 में भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी का प्रोटोटाइप हुआ पेश
भारतीय मोबिलिटी इंडस्ट्री का आकार 2030 तक डबल होकर 600 अरब डॉलर होने का अनुमान: रिपोर्ट