✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

मर्सिडीज AMG C43 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 74.35 लाख रुपये, जाने क्या हैं ख़ास

 

आमिर अली,

मर्सिडीज बेंज ने आज ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मर्सिडीज C43 AMG को लॉन्च किया। C43 AMG, मर्सिडीज ब्रांड की इस साल 13वीं लॉन्च है और 2016 में तीसरी AMG लॉन्च की गयी है।

 

मर्सिडीज AMG C43 की कीमत 74.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गयी है।

 

news1818

 

अगर फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को बाकी गाड़ियों की तुलना में ज़्यादा स्पोर्टी लुक में बनाया है। कार के एक्सटीरियर को काफी अच्छे से डिजाईन किया गया है।

 

रियर बम्पर को भी काफी हद तक मॉडिफाई कर स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें क्वैड एग्जॉस्ट लगाए गए हैं। डोर पैनल को रेड एक्सेंट में दिया गया है और डैशबोर्ड में एल्युमीनियम एक्सेंट का इस्तेमाल हुआ है। कार में AMG स्टाइल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगाया गया है।

 

news1819

 

अगर पावर की बात की जाये तो मर्सिडीज AMG C43 में 3 लीटर का ट्विन टर्बो V6 वाला इंजन लगाया गया है। यह इंजन 357bhp की पावर के साथ 520nm का टार्क जेनेरेट करने की क्षमता रखता है।

 

रफ़्तार के मामले AMG 43 को 0 से 100 किमी की रफ़्तार पकड़ने में सिर्फ 4.7 सेकंड्स का वक़्त लगता है।

 

AMG 43 में ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा भी दी गयी है। इस कार का भारत में सीधा किसी से भी मुकाबला नहीं है। इसका मुकाबला ऑडी की S4 से है लेकिन वह गाडी अब भारत में नहीं बिकती।

About Author