आमिर अली,
मर्सिडीज बेंज ने आज ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मर्सिडीज C43 AMG को लॉन्च किया। C43 AMG, मर्सिडीज ब्रांड की इस साल 13वीं लॉन्च है और 2016 में तीसरी AMG लॉन्च की गयी है।
मर्सिडीज AMG C43 की कीमत 74.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गयी है।
अगर फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को बाकी गाड़ियों की तुलना में ज़्यादा स्पोर्टी लुक में बनाया है। कार के एक्सटीरियर को काफी अच्छे से डिजाईन किया गया है।
रियर बम्पर को भी काफी हद तक मॉडिफाई कर स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें क्वैड एग्जॉस्ट लगाए गए हैं। डोर पैनल को रेड एक्सेंट में दिया गया है और डैशबोर्ड में एल्युमीनियम एक्सेंट का इस्तेमाल हुआ है। कार में AMG स्टाइल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगाया गया है।
अगर पावर की बात की जाये तो मर्सिडीज AMG C43 में 3 लीटर का ट्विन टर्बो V6 वाला इंजन लगाया गया है। यह इंजन 357bhp की पावर के साथ 520nm का टार्क जेनेरेट करने की क्षमता रखता है।
रफ़्तार के मामले AMG 43 को 0 से 100 किमी की रफ़्तार पकड़ने में सिर्फ 4.7 सेकंड्स का वक़्त लगता है।
AMG 43 में ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा भी दी गयी है। इस कार का भारत में सीधा किसी से भी मुकाबला नहीं है। इसका मुकाबला ऑडी की S4 से है लेकिन वह गाडी अब भारत में नहीं बिकती।
और भी हैं
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसरो और इन-स्पेस ने उन्नत अंतरिक्ष तकनीक का किया प्रदर्शन
ऑटो एक्सपो 2025 में भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी का प्रोटोटाइप हुआ पेश
भारतीय मोबिलिटी इंडस्ट्री का आकार 2030 तक डबल होकर 600 अरब डॉलर होने का अनुमान: रिपोर्ट