मुंबई| लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री के अपहरण और उनके साथ कथित छेड़छाड़ से दुखी बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने सवाल किए हैं कि आखिर देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर क्या किए जाएं?
अभिनेत्री का शुक्रवार को त्रिसूर से कोच्चि जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था। इस दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने का भी आरोप है। मामले में उनके कार चालक की संलिप्तता का अंदेशा है, जिसके लिए उसे हिरासत में ले लिया गया है।
अर्जुन ने ट्वीट कर कहा, “हम अपनी महिलाओं की सुरक्षा कैसे करें? क्या सरकार में बैठे किसी शख्स के पास इसका जवाब है? बदलाव कहां से आएगा? कानून के माध्यम से या शिक्षा के माध्यम से।”
पृथ्वीराज, डलक्वेयर सलमान और निविन पॉली जैसे अन्य मलयालम अभिनेताओं ने भी अभिनेत्री के साथ हुई इस घटना की निंदा की है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’