मुंबई:अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को अपने ‘गर्ल गैंग’ को याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा किया है। मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक गर्ल गैंग की तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी बहन अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और नताशा पूनावाला नजर आ रही हैं। फोटो में मलाइका को छोड़कर सभी ने काला चश्मा लगाया हुआ है।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “जब हम आखिरी बार लॉकडाउन से ठीक पहले मिले थे।”
फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर अब तक इस तस्वीर को 2.52 लाख लाइक्स से अधिक मिले हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’