बीजिंग (आईएएनएस)| चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्त्री ने रविवार को कहा कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप की रोकथाम में भारत चीन की पूरी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि चीन ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न संकट से निपटने के लिए समय पर प्रभावी कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्ते चीन में कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई महामारी की स्थिति से चीन समेत पूरी दुनिया के स्तब्ध है। उन्होंने भारत की ओर से चीन की सरकार और चीनी जनता को संकट की इस घड़ी में देते हुए प्रभावित लोगों और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की।
विक्रम मिस्त्री ने कहा कि चीन की सरकार और लोगों ने विश्व को इस संकट से निपटने में में अपने साहस और संकल्प दिखाया है और विश्वास है कि वे इस पर काबू पाने जल्द ही कामयाब होंगे।
उन्होंने कहा कि भारत चीनी जनता को मदद देने की यथासंभव कोशिश करेगा और संकट की इस घड़ी में चीन के साथ खड़ा रहेगा। भारत की राहत चिकित्सा सामग्री जल्द ही चीन आने वाली है, जो दोनों देशों के बीच एकजुटता और मित्रता की परंपरा का उदाहरण है।
(साभार : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
और भी हैं
कैंसर रोधी गुणों से भरपूर ‘सफेद हल्दी’, इन बीमारियों के लिए है ‘अमृत’
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब
बस से उतारा और मार दी गोली, पाकिस्तान में सात पंजाबी यात्रियों की हत्या