मुंबई| कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र से बिहार की यात्रा करने वाले 4,627 प्रवासियों के टिकटों के भुगतान किए हैं। गुरुवार को यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने यह बात कही।
ऊर्जा मंत्री नितिन राउत, पशुपालन मंत्री सुनील केदार और विधायक रंजीत कांबले की देखरेख में पार्टी ने 2,019 प्रवासियों के टिकटों के भुगतान किए, जिन्होंने नागपुर से मुजफ्फरपुर और वर्धा से पटना के लिए ट्रेन ली थी।
थोरात ने कहा कि चंद्रपुर के प्रभारी मंत्री विजय वडेत्तीवार और संसाद बालुभाऊ धनोरकर तथा पार्टी की चंद्रपुर शहर एवं जिला इकाइयों ने 239 प्रवासियों की यात्रा का भुगतान किया, जो पटना लौटे।
राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन गुरुवार अपराह्न् उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए एक विशेष ट्रेन से लगभग 1,200 प्रवासियों के एक जत्थे को भेजने की व्यवस्था करेंगे।
अन्य प्रवासियों के टिकट और अन्य बिलों का अन्य जिला पार्टी इकाइयों, विधायकों, सांसदों और अन्य नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में ध्यान रखा है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन