मुंबई| महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी, रश्मि ठाकरे – जो पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थी, को मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि के आसपास मुंबई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लगातार खांसी होती रही, जिसके बाद, उन्हें दक्षिण मुंबई में सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में ले जाया गया।
रश्मि – जो ‘सामाना’ और ‘दोपहर का समाना’ सहित पार्टी-संचालित प्रकाशनों के समूह की संपादक हैं – 23 मार्च को कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई थी, तब से वो होम क्वारंटीन में हैं।
इसके अलावा, उनके बेटे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भी 19 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वो भी क्वारंटीन में हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। 11 मार्च को जे जे अस्पताल में उन्होंने पहली खुराक ली थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : अमित शाह ने ‘संकल्प पत्र पार्ट-3’ जारी किया, दिल्ली को विकसित करने के कई बड़े वादे
भाजपा को दिल्ली में पांच साल और काटना पड़ेगा वनवास : पवन खेड़ा
भाजपा वाले गरीब तबके को राक्षस की तरह निगल जाएंगे : अरविंद केजरीवाल