मुंबई| महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 से संक्रमण के 67,123 नए मामले आए और फिर 419 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ मरने वालों की कुल संख्या 59,970 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 37,70,707 हो गई है। देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में शनिवार को 8,811 नए मामले आए। एक दिन पहले 8,803 नए मामले आए थे। शहर में अब तक 571,018 लोग संक्रमित हो चुके हैं। और 51 मौतें हुई हैं। शहर में कोरोना के कारण अब तक 12,301 लोग दुनिया छोड़ चुके हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया