मुंबई: महाराष्ट्र की दोनों लोकसभा सीटों पालघर और भंडारा-गोंदिया के लिए हुए उपचुनाव की गुरुवार को जारी मतगणना में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रही है।
पालघर के भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र गावित बहुजन विकास आघाडी के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बलिराम जाधव से आगे चल रहे हैं।
शिव सेना के श्रीनिवास वंगा, माकपा की किरण गहाला और कांग्रेस के दामोदर शिंगादा सोमवार को हुए मतदान के बाद मतगणना में कम्रवार पीछे चल रहे हैं।
भंडारा-गोंदिया में शुरुआती रिपोर्टों में संकेत मिले हैं कि भाजपा के हेमंत पाटले एनसीपी के अपने प्रतिद्वंद्वी मधुकर कुकडे से आगे चल रहे हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने आंकड़ों की घोषणा नहीं की है।
शुरुआती रुझानों में भाजाप दोनों सीटों पर वढ़त बनाए हुए हैं, जो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के संकल्प को दर्शाती है।
–आईएएनएस
और भी हैं
केजरीवाल की ‘पारदर्शी राजनीति’ की खुली पोल, शराब घोटाले का बनाया कीर्तिमान : राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय