मुंबई| आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ की अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए और अपनी आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए। अभिनेत्री ‘कल्चर मशीन’ के हालिया वीडियो में भी नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने युवतियों से अपने कपड़ों को लेकर कोई ग्लानि नहीं महसूस करने के बारे में बात की थी।
तापसी ने अपने बयान में कहा, “यह समय हम सबके लिए अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेने, इसके तरीके सीखने का है। मैं इस वीडियो के जरिये इस अभियान से जुड़कर बेहद खुश हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि हर महिला इसे सीखेगी और इस पर काम करेगी।”
अभिनेत्री का यह भी मानना है कि शक्ति और सौम्यता के रूप में महिलओं के पास अपार शक्ति होती है।
तापसी ने आईएएनएस से कहा कि शारीरिक उत्पीड़न झेलने पर महिलाओं को बुद्धिमता के साथ स्थिती संभालने की कोशिश करनी चाहिए। दिमागी शक्ति शारीरिक शक्ति से बढ़कर होती है।
फिल्म ‘नाम शबाना’ में तापसी एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका में हैं। शिवम नायर निर्देशित यह फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह