मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि महिलाएं कई मायनो में पुरुषों से आगे हैं। बॉलीवुड के 35 वर्षीय अभिनेता ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए यह बात कही।
शाहिद ने कहा, “कोई भी पुरुष एक मां के समान नहीं हो सकता। महिलाएं कई मायनों में पुरुषों से आगे हैं। आइये, उनकी तारीफ करना और उनके प्रति प्यार जताना सीखें। हर दिन।”
शाहिद ने 2015 में दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से शादी की थी। दोनों की एक बेटी-मीशा है। मीशा का जन्म पिछले साल 26 अगस्त को हुआ था।
वर्तमान में शाहिद फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं।
शाहिद को विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ में कंगना रनौत और सैफ अली खान के साथ देखा जाएगा। द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर